McDonalds का यह Burger 10 साल से नहीं हुआ खराब, रोज देखते हैं 4 लाख से अधिक लोग | वनइंडिया हिंदी

2019-11-08 59

McDonalds This Burger in Iceland Just Turned 10, Still in Perfect Condition. When McDonalds closed all its restaurants in Iceland in 2009, one man decided to buy his last hamburger and fries.I had heard that McDonalds never decompose so I just wanted to see if it was true or not Hjortur Smarason told This week its 10 years since the seemingly indestructible meal was purchased and it barely looks a day older.Curious observers can watch a live stream of the burger and fries from its current location in a glass cabinet in Snotra House a hostel in southern Iceland

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि बर्गर जैसे फास्ट फूड जल्दी खराब नहीं होते हैं...कुछ ऐसा ही देखने को मिला है यूरोपीय देश आइसलैंड में..यहां 10 साल से रखा गया बर्गर और फ्राइज आज भी सुरक्षित और खाने लायक है..खास बात ये है कि इसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और वो ये देख कर हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतने साल से यह खराब क्यों नहीं हुआ..आपको बता दे 10 साल पहले यानी साल 2009 में आइसलैंड में आर्थिक मंदी आई थी, जिसकी वजह से मैकडोनाल्ड्स ने अपने तीन स्टोर बंद कर दिए थे..इनमें से एक स्टोर राजधानी रेक्याविक में भी था...बता दे जॉर्टर मरासन नाम के व्यक्ति ने 31 अक्टूबर, 2009 को यही से आखिरी बार वो बर्गर और फ्राइज खरीदा था और उसे सुरक्षित रख दिया था.

#McDonalds #McDonaldsBurger #McDonaldsBurger10Year